Tea Shop Business || Tea Cafe Business || चाय का बिजनेस

 Tea/चाय नशा है जिसकी जरुरत आज के समय सभी को पढ़ती है। चाय की दुकान को जितना छोटा हम समझते हैं उतनी होती नहीं है। मैंने पर्सनली कुछ चाय वालों से बात की और उनसे बात करने के बाद, इस बिजनेस के बारे में बहुत सारी इंटरेस्टिंग बातें पता चली।


💥यदि आप भी चाय का बिजनेस खोलना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, यहां पर आपको बताएंगे कि…
  • चाय के बिजनेस के लिए कितने रुपए की जरूरत पड़ेगी?
  • चाय के बिजनेस में भारत में कितना मार्जिन/प्रॉफिट है?
  • चाय के बिजनेस को कैसे स्टार्ट कर सकते हैं?

💥बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक सामग्री..
  • Tea vending machine for tea Cafe type Business
  • चाय बनाने की सामग्री जैसे चाय, दूध, शक्कर, अदरक, इलाइची आदि
  • कैटल
  • चाय भरने का कप
  • स्टोव
  • चाय बनाने वाला पैन
  • कुर्सी और मेज बैठने के लिए

यह सब सामान लेने के लिए आपको 30000 से ₹35000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं यही आपका Investment है।


💥चाय का बिजनेस शुरू करने से पहले..
  • एक अच्छी सी जगह देख लें, जहां काफी भीड़भाड़ हो जैसे – रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल, मेन मार्केट, कॉलेज के बाहर, Multi National company के पास आदि
  • जहां भी आप चाय का बिजनेस शुरू करने वाले हैं वहां के लोगों से राय जरूर ले लें कि उनको किस प्रकार की चाय पसंद है या वह चाय में क्या Improvement चाहते हैं
  • अब आप चाय के साथ बेचने वाली और सामग्री के बारे में प्लान बना ले जैसे- बिस्किट, नमकीन, टोस्ट, पान मसाला, सिगरेट आदि। (पान- मसाला, सिगरेट का सेवन स्वास्थ के लिए हानिकारक है )
  • इस बात का भी ध्यान रखें की चाय और दूध हमेशा आपके पास उपलब्ध है
  • जब आप चाय का बिजनेस शुरू कर देते हैं तब आपको अपने चाय की QUALITY में Improvement करते रहना चाहिए ताकि लोग कोई शिकायत न कर पाए
  • आप अलग-अलग प्रकार की चाय बना सकते हैं जैसे- Black Tea, Green Tea, इलायची Tea, अदरक इलायची Tea, special character kadak Tea आदि
  • चाय की दुकान पर साफ सफाई का ध्यान जरूर रखें वरना आपके ग्राहक लौटने लग जाएंगे।
  • अपनी दुकान का एक अच्छा सा नाम रख ले। जिससे लोग आपको पहचानने लगेंगे

💥आपको चाय का बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए..
  • भारत में चाय एक कॉमन ड्रिंक है जिसको सभी भारतीय दिन में एक बार या दो बार जरूर पीना पसंद करते हैं
  • इसके लिए बहुत ही कम Investment की जरूरत है
  • इसमें कोई भी Complex स्किल की जरूरत नहीं है आप अपनी मां या बहन या वाइफ से आसानी से सीख सकते हैं
  • चाय के बिजनेस में काफी अच्छा मार्जन होता है एक चाय की मैन्युफैक्चरिंग में ₹5 का खर्च आता है जबकि सेलिंग प्राइस ₹10 होता है। यानी डबल

💥चाय के बिजनेस का प्रॉफिट – (यदि आप 150 कप प्रतिदिन बेचते हो )

कीमत

सामान की जरूरत

कुल रूपए

Amul फुल क्रीम दूध

66 रूपये लीटर

लीटर

330 रूपये

TATA TEA PREMIUM

140 रूपये की 250ग्राम

250 ग्राम

140 रूपये

चीनी

45 रूपये

3 KG

135 रूपये

अदरक, इलाइची आदि

50 रूपये की 250ग्राम

500 ग्राम

100 रूपये

20 लीटर बिसलेरी  WATER CAN

80 रूपये

1 CAN या 20 लीटर

80 रूपये

चाय का प्याला

35 रूपये के50 PCS (150ml SIZE)

3UNIT या 150CUP

105 रूपये

कुल लागत 

890 रूपये

कुल चाय 

लीटर दूध + 20 लीटर WATER + 3 KG चीनी 

28 लीटर लगभग (जिसमे 23 लीटर या 23000 मिली चाय बन कर तैयार हो जाएगी)   

कितने कप चाय बन कर तैयार हो जाएगी 

1CUP = 150 मिली

23000मिली/150मिली = 153लगभग

यानि 150 कप मान लेते है 

विक्रय मूल्य

10 रूपये

TOTAL 150 कप SELLING

1500 रूपये

फायदा

 1500रूपये – 890रूपये 

610 रूपये प्रतिदिन


💥और क्या क्या कर सकते हैं-
  • चाय के साथ बिस्किट, पान- मसाला, सिगरेट, टोस्ट, नमकीन आदि भी भेज सकते हो। (पान- मसाला, सिगरेट का सेवन स्वास्थ के लिए हानिकारक है )
  • अगर आपने चाय का Cafe खोला है तो आप उसकी फ्रेंचाइजी बांटकर रॉयल्टी ले सकते हो जैसे Chai-Point, CHAI THELA, CHAAYOS आदि।
  • इस बिजनेस को आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं ZOMATO और SWIGGY के साथ मिलकर।

Leave a Comment