Low investment ideas || सिर्फ 50 हजार रूपये में शुरू करे

 Low investment ideas जिनसे आप कम पैसों में अच्छी इनकम कर सकते हैं। आज यहां एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 10 ideas आपको बताएंगे। जिन पर थोड़ी सी मेहनत और लागत से अपने business के मालिक बन सकते है। तो आइए जानते है..

नारियल का बिज़नेस – 

  • आजकल ऐसा कोई नहीं होगा जिसको नारियल खाना पसंद है। 
  • आप भी नारियल का बिजनेस शुरू कर हजारों रुपए कमा सकते है। नारियल को आप साबुत के साथ-साथ नारियल का पानी नारियल की गरी आदि भेज सकते हैं। 
  • आज के समय में नारियल की छाल से बोरी का निर्माण भी किया जाता है, आप छाल बेच कर भी पुनाफा कमा सकते हैं


क्लिप बनाने  का बिज़नेस 

  •  बालों मे लगाने वाली रबर बैंड  क्लिप बनाने के लिए क्लिप बनाने वाली मशीन लगा सकते हैं। 
  • जिसमें आप ₹2 से भी कम कीमत में रबड़ की क्लिप बना सकते हैं। 
  • जिसको आप होलसेल मार्केट में ₹3 से ₹5 के बीच दे सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आइसक्रीम कोन  बनाने का बिज़नेस – 

  • आइसक्रीम तो आज के समय बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है। इसलिए आइसक्रीम कभी भी खत्म ना होने वाला बिजनेस है। 
  • इस बिजनेस में आप आइसक्रीम कौन बनाने वाली मशीन लगाकर आइसक्रीम कौन बना सकते हैं। जिनको आप लोकल आइसक्रीम शॉप पर बेच सकते हैं। 
  • इसमें आप थोड़ी सी मेहनत और थोड़ी सी लागत से अच्छा बिजनेस कर सकते हैं।

सुपारी कटिंग का बिज़नेस – 

  • आज के समय साठ पर्सेंट लोग सुपारी खाना पसंद करते हैं। 
  • पान मसाला बेचने वाले दुकानदार कटी हुई से बावड़ी सुपारी के पैकेट मार्केट से खरीद कर लाते हैं। 
  • आप भी सुपारी के छोटे-छोटे टुकड़े मशीन के द्वारा काटकर पैकेट में पैक कर सकते हैं।
  •  पैकेट को पान बनाने वालों को, पान मसाला बेचने वालों को दे सकते हैं। इसमें आपकी लागत बहुत कम लगती है।


इमली पैकिंग का का बिज़नेस – 

  • इमली खाना सबको पसंद होता है। आप बाजार से इमली खरीद कर छोटे-छोटे पैकेट में पैक करके किराना की दुकान में सप्लाई कर सकते हैं।
  •  इसके लिए आपको पैकिंग मशीन की आवश्यकता होती है जिसके द्वारा आप ढाई सौ ग्राम 500 ग्राम 1 केजी आदि के पैकेट बनाकर इमली को बेच सकते हैं।
  •  इन सभी पैकेट पर आप अपने ब्रांड की फोटो भी लगा सकते है।


टूटी फ्रूटी बनाने का बिज़नेस – 

  • टूटी फ्रूटी बनाने का बिजनेस आप साल के किसी भी महीने से स्टार्ट शुरू कर सकते हैं। 
  • टूटी फ्रूटी बनाने के लिए कच्चे पपैया को मशीन मे डाला जाता है। 
  • जो मशीन के द्वारा काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर इकट्ठा कर ली जाती है। 
  • इसके बाद तबियत टुकड़ों को चीनी के साथ पानी में पकाया जाता है और टूटी फ्रूटी तैयार कर ली जाती हैै। 
  • टूटी फ्रूटी को हम आइसक्रीम मैंगो शेक बनाना शेक पान आदि के साथ खाना पसंद करते हैं।

पापड़ का बिज़नेस – 

  • आज के समय पापड़ सभी को पसंद आते हैं।
  • आपने लिज्ज़त पापड़ का नाम तो जरूर सुना होगा आप भी उनके जैसे घर पर पापड़ बना कर होलसेल में बेच सकते हैं।
  • पापड़ बनाने की मशीन से आप हजारों पापड़ हजारों पापड़ 1 दिन में बना सकते हैं।
  • अपनी सुविधा अनुसार पापड़ को अपना ब्रांड का नाम देकर पैक करके लोकल मार्केट में बेच सकते हैं।

बाल पेन का बिज़नेस –

  • बॉल पेन एक ऐसी चीज है जिसके बिना स्कूल कॉलेज दफ्तर आदि किसी भी जगह कोई काम नहीं हो सकता है।
  • इसलिए बॉल पेन का बिजनेस हमेशा चलने वाले बिजनेस में से एक है।
  • आप बॉल पेन बनाने वाली मशीन ₹20000 में खरीद सकते हैं जिससे 1 दिन में 1000 से 5000 बॉल पेन तैयार कर सकते हैं

आटा पैकिंग का बिज़नेस – 

  • आज के समय साफ आटा मिलना काफी मुश्किल हो गया है।
  • आप छोटी आटा चक्की लगाकर शुद्ध एवं साफ आटा पीसकर अपने आसपास के लोगों को सप्लाई कर सकते हैं।
  • आटा पैकिंग मे आप अपने ब्रांड का पैकेट भी बनवा सकते हैं। जिससे लोग आपको आपके ब्रांड से पहचानने लगेंगे।
  • आटा पैकिंग मे 1 किलो 5 किलो 10 किलो और 50 किलो आदि के पैकेट बनाकर पावस वाली किराना की दुकानों में सप्लाई कर सकते हैं।


कॉटन विक्स बनाने का बिज़नेस –

  • cotton wicks यानी कि दीया जलाने के लिए बत्ती का बनाना।
  •  आप कॉटन विक्स बनाने की मशीन से 1 दिन में बहुत सारी कॉटन की बत्ती बना सकते हैं 
  • इन कॉटन विक्स को पैकेट में भरकर लोकल मार्केट में , किराना की दुकान में और पास के मंदिरों में जाकर दे सकते हैं। 
  • आज के समय में इन बनी हुई कॉटन की बत्ती की मांग बहुत ज्यादा है।
ऊपर बताए सभी बिजनेस आइडिया कम लागत में शुरू कर सकते हैं। साथ ही इन सभी बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट देख सकते हैं।

Leave a Comment